एकलव्य आदर्श विद्यालय बलरामपुर मे शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पद पर आवेदन करने के दिशा निर्देश

कार्यालय कलेक्टर ( आदिवासी विकास) बलरामपुर-रामानुजगंज, मुख्यालय बलरामपुर, (छ०ग०)

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 20022-23 के लिये अस्थाई रूप से मानदेय पर रिक्त पदों हेतु शिक्षको के आवेदन आमंत्रण की सूचना कलेक्टर / अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति जिला बलरामपुर अंतर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 केके लिये अस्थायी रूप से हिन्दी / अंग्रेजी सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय (कालखंड वाईज) पर अतिथि शिक्षक टी.जी.टी. एवं गैर शैक्षणिक पद की पूर्ति हेतु दिनांक 18.07.2022 को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक Walk in Interview कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बलरामपुर (कम्पोजिट बिडिंग) में आमंत्रित किये जाते हैं

उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु पात्रता एवं शर्तें और आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास जिला बलरामपुर-रामानुजगंज से संपर्क किया जा सकता है तथा जिले के वेबसाईट www.balrampur.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र सीधे कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) जिला बलरामपुर में जमा किया जा सकता है।

आयु की गणना :-

अभ्यर्थियों के लिये दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष की आयु पूर्ण एवं 35 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला एवं विकलांगों के लिए छ.ग. शासन प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय सेवा में नियुक्त के लिये समय-समय पर आयु सीमा में छूट प्रदान करने संबंधी नियम लागू होगा।

निवास :-

छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

पदो हेतु अनिवार्य योग्यता :

  • TGT के लिये संबंधित विषय में 50 प्रतिशत के साथ स्नातक उत्तीर्ण अनिवार्य है।
  • TGT (कला) स्नातक पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण हो
  • TGT (अंग्रेजी) स्नातक पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण हो।
  • TGT (विज्ञान) स्नातक पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण हो।
  • TGT (गणित) स्नातक पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण हो।
  • TGT (हिन्दी) स्नातक स्तर पर हिन्दी साहित्य से उत्तीर्ण हो।
  • TGT (संस्कृत) स्नातक स्तर पर संस्कृत विषय से उत्तीर्ण हो
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • CTET / TET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • संगीत शिक्षक हेतु संगीत विषय से स्नातक होना अनिवार्य है।

अनुभव :

अनुभव प्रमाण पत्र मान्य करने हेतु शासकीय शाला / शासकीय अनुदान प्राप्त शाला / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय में कार्य करने पर ही मान्य होगा।

दायित्व –

• अभिलेख संधारित करना होगा।

● सीबीएसई पैटर्न पर निर्धारित कालखंड तथा अध्यापन कौशल के साथ अध्यापन करना होगा तथा सभी एकलव्य आवासीय विद्यालय में स्कूल के अध्यापन के पश्चात् भी हाउस मास्टर के कार्य, बच्चों के शैक्षणिक विकास, संध्याकालीन कक्षाएं भी लेना होगा।

● प्राचार्य या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रदत्त अन्य दायित्व को भी पूर्ण करना होगा।

• विद्यार्थियों का सप्ताहिक / मासिक रिपोर्ट प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

• कमजोर छात्रों के लिए पृथक-पृथक से कक्षा लेकर उनके विषय की कमजोरी को दूर करना होगा।

• चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय स्थित मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से रहना होगा।

अतिथि शिक्षकों / पार्ट टाईम शिक्षकों के चयन संबंधी निर्देश :

●मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा प्राप्त आवेदनों में नवीन अभ्यर्थियों में से ऐसे आवेदकों को जिन्होंने विज्ञापन में दर्शित न्यूनतम योग्यता रखते है को मेरिट सूची अनुसार प्राथमिकता दी जायेगी।

● इसके पश्चात् शेष रिक्त पदों पर कम योग्यता वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।

● यह चयन केवल शैक्षणिक सत्र 2022-23 में या बोर्ड परीक्षा समाप्ति तक के लिए होगा।

●इस अवधि के पश्चात् की आवश्यकता होने पर जिला स्तरीय समिति द्वारा संबंधित शिक्षण के शैक्षणिक उपलब्धि, कार्य व्यवहार के मूल्यांकन तथा अनुशंसा उपरांत वृद्धि कर जावेगी।

● चयनित शिक्षक की सेवाएं किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकेगी।

● किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सर्व प्रथम जिला स्तरीय समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जावेगा।

● आवेदन कार्यालय में सीधे डाक के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के आवक-जावक शाखा में जमा कर सकते है।

● आरक्षित अभ्यर्थियों हेतु सक्षम अधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

● चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाईनिंग के पूर्व मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

● चयनित उम्मीदवार द्वारा निर्धारित अवधि में कार्यभार ग्रहण न करने की स्थिति में चयनित प्रतीक्षा सूची से अगले आवेदक को अवसर दिया जावेगा।

● चयनित अभ्यर्थियों को वास्तविक कार्य दिवस का मानदेय देय होगा।

● TGT अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों हेतु 400 रु. प्रति कालखण्ड एवं हिन्दी माध्यम के शिक्षको को 300 /रूपये प्रति कालखंड का मानदेय देय होगा 01 दिन में अधिकतम 04 कालखंड ही मिलेगा।

खेलकूद शिक्षकों एवं संगीत शिक्षकों हेतु 250 रु. प्रति कालखण्ड एवं स्टॉफ नर्स हेतु 700 रू. प्रतिदिन मानदेय होगा।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का प्रक्रिया :

1. आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे, पूर्णतः भरे ही आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुये प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिख एक लिफाफा संलग्न करें जिसमें 5/-रू. मूल्य का टिकट चस्पा हो। आवेदन सीधे कार्यालय में दिनांक 45.07.2022 को संध्या 5.30 बजे तक ही स्वीकार किया जावेगा अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा वॉक इन इन्टरव्यू के दिनांक को भी पूर्ण रूप से मरे आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते है।

2. विज्ञापन के पदों की विस्तृत अवलोकन जिले की वेबसाईट www.balrampur.gov.in में किया जा सकता है तथा विज्ञापन में दिए गए आवेदन पत्र प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकता हैं

3 पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है. जिला स्तरीय समिति को अधिकार होगा कि वह विज्ञापन को किसी भी समय निरस्त कर सकता है या रिक्त पदों में से पूरे या आंशिक रूप से भर्ती कर सकता है। समिति को यह भी अधिकार होगा कि वह विज्ञापन की प्रक्रिया व शर्तो को आवश्यकता होने पर बिना किसी सूचना के संशोधन या परिवर्तन कर सकता है।

4. चयन का आधार शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक का निर्धारित प्रतिशत, अनुभव आदि एवं साक्षात्कार मे प्राप्त अंको के मेरिट के माध्यम से किया जावेगा।

5. प्राप्त आवेदन पत्र में अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण जानकारी पाये जाने पर आवेदन बिना सूचना के निरस्त कर दिया जावेगा। एक बार आवेदन किए जाने के पश्चात् इसमें संशोधन की अनुमति नहीं होगी। यदि भरे गए डाटा तथा काउंसलिंग के समय मूल अभिलेखों से मिलान करने पर कमी या अंतर पाया जाता है, तो उसकी अभ्यर्थिता निरस्त कर दी जावेगी।

6. विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार का संशोधन / सूचना जिले के वेबसाईट www.balrampur.gov.in पर अपलोड कर सूचित किया जावेगा।

7. अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। इसके आधार पर अभ्यर्थियों का जिला स्तर पर काउंसलिंग के समय पर अपने मूल अभिलेख के साथ जाँच / सत्यापन कराने हेतु उपस्थित होना होगा। प्राप्त आवेदन में दी गई जानकारी एवं मूल अभिलेख की जानकारी में भिन्नता होने पर अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा और मेरिट के बाद के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी को अवसर प्रदान किया जावेगा।

8. अभ्यर्थी द्वारा गलत ई-मेल आई.डी. या मोबाईल नंबर दिये जाने की स्थिति में जिला स्तरीय समिति जवाबदार नहीं होगी।

9. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई (अतिथि शिक्षक) है तथा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए है तथापि किसी भी समय बिना सूचना के नियुक्ति समाप्ति की जा सकेगी।

10. चयन समिति – जिला स्तर आवेदन पत्रों की जाँच / परीक्षण / मेरिट सूची आदि तैयार करने हेतु समिति गठित है। अंतिम मेरिट सूची जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन पश्चात् जारी होगा।

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने हेतु दस्तावेजों की सूची:

  1. हाईस्कूल सर्टिफिकेट की अंक सूची / प्रमाण-पत्र
  2. हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट की अंक सूची / प्रमाण-पत्र
  3. स्नातक की अंक सूची / प्रमाण-पत्र
  4. स्नातकोत्तर की अंक सूची / प्रमाण-पत्र
  5. बी. एड. उत्तीर्ण की अंक सूची / प्रमाण-पत्र
  6. एम.एड. उत्तीर्ण की अंक सूची / प्रमाण-पत्र
  7. कार्य अनुभव का प्रमाण-पत्र (परिशिष्ट-अ अनुसार)
  8. उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य डिप्लोमा / प्रमाण-पत्र
  9. आरक्षित अभ्यार्थियों हेतु सक्षम अधिकारी का स्थाई जाति प्रमाण-पत्र
  10. प्रमाण-पत्रों का एक सेट सत्यापित प्रति
  11. पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो- 03
  12. आधार कार्ड।