Cg lok seva Opretor vacancy 2022 | महासमुन्द जिले मे निकली लोकसेवा ऑपरेटर की सीधी भर्ती

Cg lok seva Opretor vacancy 2022 छत्तीसगढ़ शासन, उद्योग विभाग (सूचना प्रौद्योगिकी)

जिला महासमुन्द के लिये लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त 03 पद हेतु

lok seva opretor Mahasamund :- इस सरकारी नौकरी अधिसूचना अर्थात् Govt Jobs News से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि विवरण आप पेज में नीचे प्राप्त कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Cg govt jobs  से जुड़ी सभी जानकारियों देख सकते है समस्त पाठकों से विनम्र निवेदन है कि www.Rojgarniyojan.com पर प्रतिदिन निकलने वाली रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत:  Rojgar samachar की नवीनतम जानकारी के लिए का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही www.Rojgarniyojan.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

आवेदन करने की तिथि :-

23/09/2022

पदों का विवरण :-

लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त 03 पद हेतु

पदों की संख्या :-

03 पद

आयु सीमा :-

छत्तीसगढ़ चयन सीमा

वेतनमान :-

अधिसूचित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु लोक सेवा गारंटी केन्द्र के लोक सेवा ऑपरेटर को उसके द्वारा दी गई सेवाओं के एवज में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियत राशि “सेवा प्रभार ( Service Charge) के रूप में देय होगी, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के शासकीय वेतन, भत्ते या अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जावेगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

महत्वपूर्ण लिंक :-

  • OFFICIAL WEBSITE
  • ONLINE APPLY

 JOIN IN WHATSAPP GROUP :- CLICK HERE

JOIN IN TELEGRAM GROUP :- CLICK HERE

lok seva opretor के चयन हेतु पात्रता एवं चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी

lok seva opretor के रूप में चयन के लिए अर्हता :-

  1. आवेदक को कम से कम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं अन्य किसी भी कक्षा मे नियमित अध्ययनरत ना हो।
  1. आवेदक कम्प्यूटर संबंधी डिग्री / डिप्लोमाधारी होना चाहिये जिस हेतु कम से कम Diploma in Computer Application या समकक्ष प्रमाण पत्र अनिवार्य होना चाहिये।
  1. आवदेक प्रतिभूतियों, बीमाओं, बैंक गारंटियों या अन्य किसी भी तरीके से पर्याप्त सुरक्षा प्रस्तुत करने में सक्षम हो।
  1. कोई व्यक्ति लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्ह नहीं होगा यदि वह अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो या किसी दण्डनीय अपराध के लिए सिद्ध दोष किया जा चुका हो।

lok seva opretor चयन की प्रक्रिया :-

(अ) इच्छुक आवेदकों से केवल निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र लिया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना होगा।

(ब) आवेदन पत्र में दिये गए उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 70 प्रतिशत एवं कम्प्यूटर संबंधी डिग्री / डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत का 30 प्रतिशत अंक इस प्रकार कुल 100 अंकों के आधार पर सूची तैयार की जायेगी।

(स) उपरोक्त सूची में कुल अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रथम 50 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया जायेगा। दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार किया जायेगा।

(द) मेरिट अनुसार 03 अभ्यर्थी का चयन किया जा कर 30 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी। प्रतीक्षा सूची 01 वर्ष के लिये वैध माना जायेगा। चयनित अभ्यर्थी के पदभार ग्रहण नहीं करने, अभ्यर्थी के एक वर्ष के भीतर त्यागपत्र देने अथवा बर्खास्त करने पर प्रतीक्षा सूची से क्रमशः अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

(इ) वर्तमान में जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय महासमुन्द में रिक्त 03 पद के विरूद्ध अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। प्रतीक्षा सूची की वैधता के दौरान जिला कार्यालय एवं जिले के समस्त तहसील कार्यालयों में लोक सेवा ऑपरेटर के पद रिक्त होने पर उक्त प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा।

छ.ग. शासन इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय नया रायपुर छ.ग. के आदेश क्र 280 / स / ई. एवं सू.प्रौ. / 2016 / चॉइस 20 दिनांक 05.11.2006 के अनुसार चयन किए गए लोक सेवा ऑपरेटर को 5,000/- रू. की प्रतिभूति जमा करनी होगी तथा विहित प्रारूप में अनुबंध निष्पादित करना होगा।


Comments

One response to “Cg lok seva Opretor vacancy 2022 | महासमुन्द जिले मे निकली लोकसेवा ऑपरेटर की सीधी भर्ती”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *