WhatsApp Group
Telegram Group
All States Job Click Here

Cg peon post syllabus || भृत्य पोस्ट पाठ्यक्रम और परीक्षा की तैयारी

छत्तीसगढ़ मंत्रालय भृत्य पद की तैयारी कैसे करे?

परीक्षा दो चरणों में होगी :- chhattisgarh public service commission

  • प्रथम चरण वस्तुनिष्ठ परीक्षा :- exam pattern cgpsc peon
  • द्वितीय चरण शुद्ध लेखन। परीक्षा:- 200 अंक (2)

प्रश्न पत्र :- cg peon exam date 2022

  • भाग 1 – छत्तीसगढ़ एवं भारत का सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित, छत्तीसगढ़ी भाषा (समय 02 घण्टा ) 150 प्रश्न ( 150 अंक)
  • भाग 2 – शुद्ध लेखन ( ईमला) (50 अंक) प्रथम चरण भाग-1 वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • प्रथम चरण परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर 05 गुणा अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण परीक्षा शुद्ध लेखन हेतु अर्ह माना जायेगा।
  • द्वितीय चरण भाग – 2 शुद्ध लेखन ( ईमला) की परीक्षा हिन्दी में ली जावेगी।

टीप:- दोनों चरणों के परीक्षा के प्राप्त अंकों को जोड़कर चयन सूची तैयार की जाएगी। अभ्यर्थियों की 100 प्रतिशत प्रतिक्षा सूची तैयार की जाएगी।

  • प्रथम चरण भाग-1 परीक्षा के प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (बहु विकल्प प्रश्न) प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिये चार संभाव्य उत्तर होंगे जिन्हें अ, ब. स और द में समूहीकृत किया जाएगा जिनमें से केवल एक उत्तर सही / निकटतम सही होगा, उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका में उसके द्वारा निर्णित सही / निकटतम सही माने गये अ, ब, स या द में से केवल एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • प्रथम चरण भाग – 1 प्रश्न पत्र में ऋणात्मक मूल्यांकन का प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1 / 3 अंक काटे जायेंगे। ऋणात्मक मूल्यांकन हेतु निम्न सूत्र का प्रयोग किया जाएगा:- MO = Mx R – 3 Mx W जहां MO = अभ्यर्थी के प्राप्तांक, M = एक सही उत्तर के लिए निर्धारित प्राप्तांक अथवा प्रश्न विलोपित किए जाने की स्थिति में पुनः निर्धारित प्राप्ताक, R= अभ्यर्थी द्वारा दिए गए सही उत्तरों की संख्या तथा W = अभ्यर्थी द्वारा दिए गए गलत उत्तरों की संख्या है। उक्त सूत्र का प्रयोग कर प्राप्तांको की गणना दशमलव के चार अंकों तक की जाएगी।

उदाहरण :- cg vyapam peon ka syllabus

M= एक प्रश्न हेतु निर्धारित अंक = 1 यदि

R = 100

W= 50

MO = ? MO = 1 X 100 – 3 X 1 X 50 00-x1x50 50 300-50 250 3 – 100 = 83.33

cgpsc peon recruitment 2022 syllabus pdf लिखित / कौशल / अनुवीक्षण परीक्षा में अनारक्षित तथा अनारक्षित उपवर्ग के अभ्यर्थियों हेतु प्रत्येक चरण में पृथक-पृथक न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग एवं आरक्षित उपवर्ग के अभ्यर्थियों हेतु प्रत्येक चरण में पृथक-पृथक न्यूनतम 23 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा अन्यथा उसे अनर्ह घोषित किया जाएगा।

द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन 200 शब्द ( ईमला) के अंतर्गत अभ्यर्थी को ईमला लिखना होगा। प्रत्येक अशुद्ध शब्द पर 0.4 अंक काटा जायेगा। कांट-छांट या ओवर राइटिंग पर भी 0.4 अंक काटा जायेगा। ईमला लिखने के दौरान यदि कोई शब्द अभ्यर्थी द्वारा छोड़ दिया जाता है तो उसमें भी 0.4 अंक प्रति शब्द काटा जाएगा।

दृष्टि बाधित को परीक्षा हेतु सहलेखक की सुविधा दी जावेगी। सहलेखक की अधिकतम शैक्षणिक अर्हता आठवी कक्षा तक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आठवी कक्षा से अधिक योग्यता रखने वाले सहलेखक अमान्य होगा। यदि जांच में पाया जाता है कि सहलेखक उच्चतम योग्यता वाला है तो अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता / चयन / नियुक्ति आयोग / विभाग द्वारा निरस्त किया जा सकेगा। निम्न दृष्टि बाधित 40 या 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्त अभ्यर्थी को सह लेखक की सुविधा दी जावेगी।

(चयन प्रक्रिया आयोग के प्रक्रिया नियम- 2014 के अनुसार प्रावधानित होगी।

Read Also This
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published.

| | | |