WhatsApp Group
Telegram Group
All States Job Click Here

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बिलासपुर मे निकले शिक्षक एवं व्याख्यता पद पर आवेदन कैसे करे

छ०ग० शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा वर्ष 2022-23 में बिलासपुर जिले अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है, तदानुक्रम में निम्नलिखित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए व्याख्यता / शिक्षक / सहायक शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ के संविदा पदों पर इच्छुक आवेदकों से विज्ञापन जारी दिनाँक 19/07/2022 से दिनांक 02 / 08 / 2022 सायं 05 बजे तक ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट https://bilaspur.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है।

निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें।

संविदा भर्ती हेतु महत्वपूर्ण निर्देश :

(01) संविदा भर्ती हेतु चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य की जायेगी नियुक्त अभ्यर्थी पर 300 संविदा भर्ती नियम 2012 के अधीन समस्त नियम व शर्ते लागू होंगें।

(02) अभ्यर्थियों को एक से अधिक पद के लिये पृथक-पृथक लिंक पर जाकर आवेदन प्रस्तुत करना होना ।

(03) उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है संविदा नियुक्ति की अवधि में नियोक्ता या नियुक्त अभ्यर्थी में से किसी भी पक्ष द्वारा 01 (एक) माह का वेतन या सेवा समाप्ति पूर्व सूचना देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

(04) संविदा नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की होगी एवं नियुक्त अभ्यर्थी, विज्ञापन में उल्लेखित एक मुश्त वेतन के अतिरिक्त स्थायीकरण, नियमितिकरण, संविलयन, पेंशन या कोई अन्य लाभ प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा, न ही इस संबंध मैं कोई दावा विचारणीय होगा।

(05) संबंधित कर्मचारियों का नियुक्ति उपरान्त कार्य संतोषजनक न होने की स्थिति में समिति द्वारा उन्हें पदच्युत किये जाने का अधिकार होगा।

(06) पात्र अभ्यर्थियों को मेरिटसूची / कौशल परीक्षा / आदि की जानकारी एवं अन्य सूचना समय-समय पर जिले की वेबसाईट https://bilaspur.gov.in में अपलोड़ की जायेगी, इसके लिए पृथक से पत्र या सूचना नहीं भेजी जायेगी।

(07) पदों की संख्या परिवर्तनीय है जिले में पूर्व से संचालित 08 अंग्रेजी माध्यम शालाओं में यदि कोई पद रिक्त होती है तो उस रिक्त पद पूर्ति भी इस विज्ञापन के चयन सूची से की जावेगी। इसके लिये पृथक से विज्ञापन जारी नहीं किया जायेंगे।

(08) अभ्यर्थी किसी भी पद पर आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता एवं आवेदित पद हेतु वांछित न्यूनतम अर्हता का परीक्षण स्वयं कर लेवें त्रुटि पूर्ण आवेदन भ्रामक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र घोषित किया जा सकता है।

(09) अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।

(10) अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नही किया जावेगा।

संविदा भर्ती के लिए पात्रता की शर्ते :

संविदा भर्ती मे अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्ते पूर्ण करनी होगी :

(01) 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 आयु वर्ष पूर्ण न की हो।

(02) यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछडा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।

(03) अभ्यर्थीयों को छ०ग० शासन सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा।

(04) अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

(05) चूंकि विज्ञापित संविदा कर्मियों का पदरचना कम जिले से स्वीकृत किया गया है एवं उनके मानदेय का भुगतान जिले के DMF मद से किया जाएगा, अतः नियमानुसार नियुक्ति में जिले के अभ्यार्थीयो को प्राथमिकता दी जायेगी।

(06) व्याख्याता हिन्दी, संस्कृत, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, लेखापाल / सहायक ग्रेड 02 के पदों को छोड़कर शेष अंग्रेजी माध्यम के सम्पूर्ण पदों हेतु आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल के अंग्रेजी माध्यम से न्यूनतम हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सत्यापन हेतू आवश्यक दस्तावेज :

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :

01 समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र

02 निवास प्रमाण पत्र,

03 आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)

04 पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)

05 T.E, T/ CTET का प्रमाण पत्र ( आवश्यकतानुसार )

06 दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो

संविदा भर्ती चयन प्रक्रिया :

(01) आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदो के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला बिलासपुर हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये हैं, जिनके लिये पृथक-पृथक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सेट-अप प्रत्येक विद्यालय को पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है जिस पर नियुक्ति का अधिकार संबंधित विद्यालय की प्रबंधन एवं संचालन समिति का दिया गया है। चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत ऑनलाईन आवेदन लिए जा रहे है अतः जिले के समस्त विद्यालयों हेतु प्रवर्गवार एवं विषयवार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 05 गुना तक अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के जॉच / सत्यापन / कौशल परीक्षा हेतु आहूत किया जावेगा।

(02) अंतिम चयन हेतु निम्नांकित तालिका अनुसार गणना की जायेगी :

ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश :

01 ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई०डी० (उदा.- [email protected]) होना अनिवार्य है।

02 Gmail आई०डी० न होने की स्थिति में अभ्यर्थी google में जाकर Gmail आई० डी० बना लेंवे।

63 अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए लैपटॉप / डेस्कटॉप में Google Chrome का उपयोग करें।

04 ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें।

05 ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वेबसाईट https://hbilaspur.gov.in पर जायें।

06 जिले के वेबसाईट में आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नानुसार 04 लिंक उपलब्ध है: (a) व्याख्याता पद पर आवेदन हेतु लिंक

(b) पूर्व माध्यमिक शाला हेतु शिक्षक पद पर आवेदन हेतु लिंक https://forms.gle/S4p3p1S2jPQeoMBK7

(c) प्राथमिक शाला हेतु सहायक शिक्षक पद पर आवेदन हेतु लिंक https://forms.gle/gKNC1kBEhcR91xUFA (d) ग्रंथपाल / कम्प्यूटर शिक्षक / व्यायाम शिक्षक / लेखापाल/ सहायक ग्रेड 02 / सहा0 शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) पद पर

आवेदन हेतु लिंक https://forms.gle/DGk8vLFAM8ubQeSf6

07 अभ्यर्थी वेबसाईट में दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाईन भर सकते है।

08 अंतिम तिथि तक प्राप्त समस्त आवेदनों का प्रकाशन कर दावा आपत्तियों आमंत्रित की जायेगी, जिसमे त्रुटियों यदि कोई हो तो संशोधन किया जायेगा।

09 चयन प्रक्रिया संबंधित समस्त निर्देश एवं कार्यवाहियों की सूचना जिला बिलासपुर के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in पर अद्यतन की जावेगी। अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पश्चात् नियमित रूप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।

Read Also This
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

One response to “स्वामी आत्मानंद विद्यालय बिलासपुर मे निकले शिक्षक एवं व्याख्यता पद पर आवेदन कैसे करे”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

| | | |