Bilaspur Swami Atmanand School Vacancy Apply | बिलासपुर स्वामी आत्मानंद विद्यालय भर्ती वेतन 20,000

Bilaspur Swami Atmanand School Vacancy Apply | बिलासपुर स्वामी आत्मानंद विद्यालय भर्ती वेतन 20,000

बिलासपुर जिले अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नर्सरी कक्षायें प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है तदानुक्रम में स्वानी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबहार एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लालपत राय बिलासपुर में नर्सरी कक्षाओं हेतु नर्सरी शिक्षिका के संविदा पदों पर इच्छुक आवेदकों से विज्ञापन जारी दिनाँक 04 / 08 / 2022 से दिनांक 19/08/2022 सायं 05 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेबसाईड https://bilaspur.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

इस सरकारी नौकरी अधिसूचना अर्थात् Govt Jobs News से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि विवरण आप पेज में नीचे प्राप्त कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Cg And All India Jobs से जुड़ी सभी जानकारियों देख सकते है समस्त पाठकों से विनम्र निवेदन है कि www.RojgarVibhag.com पर प्रतिदिन निकलने वाली रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: All India Jobs की नवीनतम जानकारी के लिए का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही www.RojgarVibhag.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

आवेदन करने की तिथि :-

  • 19/08/2022 सायं 05 बजे तक

पदों का विवरण :-

पदों की संख्या –

  • 2

आयु सीमा :-

  • 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 आयु वर्ष पूर्ण न की हो।

शैक्षणिक योग्यता :-

  1. अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण
  2. एन0टी0टी0 (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय एन.टी. टी. या समकक्ष
  3. एन0टी0टी0 (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग ) आवेदक नहीं मिलने की स्थिति में डी०एड० / डी०एल०एस० उत्तीर्ण अभ्यार्थियों पर विचार किया जाएगा।

वेतनमान :-

  • 20000 /-

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

विदा भर्ती हेतु महत्वपूर्ण निर्देश :

(01) संविदा भर्ती हेतु चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य की जायेगी नियुक्त अभ्यर्थी पर छ०ग० संविदा भर्ती नियम 2012 के अधीन समस्त नियम व शर्ते लागू होंगें।

(02) उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। संविदा नियुक्ति की अवधि में नियोक्ता या नियुक्त अभ्यर्थी में से किसी भी पक्ष द्वारा 01 (एक) माह का चेतन या सेवा समाप्ति पूर्व सूचना देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

(03) संविदा नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की होगी एवं नियुक्त अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित एक मुश्त वेतन के अतिरिक्त स्थायीकरण, नियमितिकरण, संविलयन, पेंशन या कोई अन्य लाभ प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा, न ही इस संबंध में कोई दावा विचारणीय होगा।

(04) संबंधित कर्मचारियों का नियुक्ति उपरान्त कार्य संतोषजनक न होने की स्थिति में समिति द्वारा उन्हे पदच्युत किये जाने का अधिकार

(05) पात्र अभ्यर्थियों को मेरिटसूची / कौशल परीक्षा / आदि की जानकारी एवं अन्य सूचना समय – समय पर जिले की वेबसाईट होगा।

https://bilaspur.gov.in में अपलोड की जायेगी, इसके लिए पृथक से पत्र या सूचना नहीं भेजी जायेगी।

(06) पदों की संख्या परिवर्तनीय है ।

(07) अन्यर्थी किसी भी पद पर आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता एवं आवेदित पद हेतु वांछित न्यूनतम अर्हता का परीक्षण स्वयं कर लेवें, त्रुटि पूर्ण आवेदन भ्रामक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र घोषित किया जा सकता है।

(8) अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।

(09) अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन के समय प्रस्तुत करना

संविदा भर्ती के लिए पात्रता की शर्ते :

संविदा भर्ती मे अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्ते पूर्ण करनी होगी :

(01) 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 आयु वर्ष पूर्ण न की हो।

(02) यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछडा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।

(03) अभ्यर्थीयों को छ0ग0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा।

(04) अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

(05) चूंकि विज्ञापित संविदा कर्मियों का पदरचना कम जिले से स्वीकृत किया गया है एवं उनके मानदेय का भुगतान जिले के DMF मद से किया जाएगा, अतः नियमानुसार नियुक्ति में जिले के अभ्यार्थीयो को प्राथमिकता दी जावेगी।

(06) अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है। (07) NTT का प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।

सत्यापन हेतू आवश्यक दस्तावेज :

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है:

01 समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र

02 निवास प्रमाण पत्र,

03 आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)

04 पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)

05 NTT का प्रमाण पत्र

06 दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो

ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश :

01 ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई०डी० (उदा.- [email protected]) होना अनिवार्य है।

02 Gmail आई०डी० न होने की स्थिति में अभ्यर्थी google में जाकर Gmail आई० डी० बना लेंवे।

03 अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए लैपटॉप / डेस्कटॉप में Google Chrome का उपयोग करें।

04 ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें।

05 ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in पर जायें। 06 जिले के वेबसाईट में आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नानुसार 01 लिंक उपलब्ध है:

(a) नर्सरी शिक्षक पद पर आवेदन हेतु लिंक

https://forms.gle/MVbLE9cmVnDssAVS6

संविदा भर्ती चयन प्रक्रिया :

(01) आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदो के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला बिलासपुर हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये हैं, जिनके लिये पृथक-पृथक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सेट-अप प्रत्येक विद्यालय को पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है जिस पर नियुक्ति का अधिकार संबंधित विद्यालय की प्रबंधन एवं संचालन समिति को दिया गया है। चयन प्रक्रिया के सरलीकरण संसाधन की बचत अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से आवेदन लिए जा रहे हैं प्राप्त आवेदन की मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 05 गुना तक अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के जाँच / सत्यापन एवं साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

(02) अंतिम चयन हेतु निम्नांकित तालिका अनुसार गणना की जायेगी :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *