जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, निपनिया (बिल्हा), बिलासपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु योग्य व अनुभवी अभ्यर्थियों का प्रशिक्षक के रूप में एक वर्ष का इम्पैनल किये जाने हेतु वाक इन इन्टरव्यू दिनांक 25 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से रखा जाना है जिसमें सम्मिलित होने हेतु निर्धारित योग्यता तालिका क. 01 में दिया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप बिलासपुर जिले के बेब पोर्टल www.bilaspur.gov.in से प्राप्त कर सकते है, इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी में सरल क. 01 से 06 तक के कोर्स हेतु दिनांक 25 जुलाई 2022 को निर्धारित समयानुसार हेतु उपस्थित होवे ।
Name of Sector | Trainer Qualification & Sector Experience |
---|---|
IT-ITes Domestic Data Entry Operator | Minimum Education Qualification – Minimum 10 standard: preferred Diploma in Computer Science/Technology. Experience – Field experience: Minimum 2years experience in the same domain. Training Experence: 1 year preferred |
Retail Sales Associate | Minimum Education Qualification :- 12th pass or Retail Diploma/Graduate. Experience:– 12th pass with 4 years experience in Retail Store Operations or Sales including. minimum 1 year of supervisory experience OR 12th pass with 4 years of experience in Retail Store Operations or Sales including minimum 1 year of training experience OR Retail Diploma/Graduate with 2 years of experience in Retail Store Operations or Sales including minimum 1 year of supervisory experience OR Retail Diploma/Giraduate with 2 years of experience in Retail Store: Operations or Sales including minimum 1 year of training experience |
Assistant Electrician | Minimum Education Qualification:- Class Class 10 Experience:- Technical Degree Holder with minimum Five tear of field & two Years of teaching experience (At least one year each at workers and Engineers level) or In case of a Diploma Holder Ten years of field & five years of teaching experience (Three years at worker level and two years at Engineers level) having Total experience to 15 yrs, or, In case of specific to trades than should have qualified the Minimum Level- 4 and have Fifteen years of field experience and Three years of Teaching experience or Graduate or Intermediate should possess at least Level-4 Certificate and have 12 years of field experience and two years of trade teaching experience |
Healthenre General Duty Assistant | Minimum Education Qualification:- NSQF Level 4 certified General Duty Assistant with 6 years of experience B.Sc. (Nursing) with one year of experience GNM with three years of experience. Experience :- Minimum 1 year site experience for B.Sc. (Nursing) Or Minimum 3 years site experience for GNM Or Minimum 6 years site experience for NSQF Level 4 certified General Duty . Assistant ISS 05101, version 1.0 |
Apparel Made UPS & Home Furnishing Sewing Machine Operator | Minimum Education Qualification:- The candidate should be 10th pass with six years supervisory experience in relevant trade Certificate in relevant trade of minimum 6 months duration Diploma of minimum 1-year duration in the relevant trade ITI in relevant trade Graduate in the relevant trade Experience:- The candidate should be 10th pass with six years supervisory experience in relevant trade Certificate of minimum six months duration in relevant trade with 4 years of work experience in relevant trade Diploma of minimum 1-year duration in the relevant trade with 2 years of work experience in relevant trade ITI in relevant trade with minimum 2 years of work experience in relevant trade Graduation in relevant trade with minimum 2 years of work experience in relevant trade, He should be able to communicate in English and local language. He should have knowledge of equipment, tools, material. Safety, Health & Hygiene. |
Automotive -Taxi Driver | Minimum Education Qualification:- Trainer will be trained by ASDC (10thStd/ASDC Certified Commercial Vehicle Driver), CVD driving license Experience:- 5 year of driving & ASDC certified trainer Valid Driving License Required |
सेक्टर का नाम | ट्रेनर योग्यता और क्षेत्र का अनुभव |
---|---|
आईटी-आईटीईएस घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर | न्यूनतम शिक्षा योग्यता :- न्यूनतम 10वीं कक्षा: कंप्यूटर विज्ञान/प्रौद्योगिकी में पसंदीदा डिप्लोमा अनुभव :- क्षेत्र का अनुभव: एक ही डोमेन में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव प्रशिक्षण अनुभव: 1 वर्ष |
खुदरा बिक्री सहायक | न्यूनतम शिक्षा योग्यता :- 12 वीं पास या खुदरा डिप्लोमा / स्नातक। अनुभव :- रिटेल स्टोर संचालन या बिक्री सहित 4 साल के अनुभव के साथ 12 वीं पास पर्यवेक्षी अनुभव का न्यूनतम 1 वर्ष या रिटेल स्टोर संचालन या बिक्री में 4 साल के अनुभव के साथ 12 वीं पास, जिसमें न्यूनतम 1 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव या रिटेल स्टोर संचालन में 2 साल के अनुभव के साथ रिटेल डिप्लोमा / स्नातक या पर्यवेक्षी अनुभव के न्यूनतम 1 वर्ष सहित बिक्री या रिटेल स्टोर में 2 साल के अनुभव के साथ रिटेल डिप्लोमा/गिराडुएट: न्यूनतम 1 वर्ष के प्रशिक्षण अनुभव सहित संचालन या बिक्री |
सहायक इलेक्ट्रीशियन | न्यूनतम शिक्षा योग्यता :- कक्षा कक्षा 10 अनुभव:- तकनीकी डिग्री धारक के साथ न्यूनतम पांच क्षेत्र का अनुभव और दो साल का शिक्षण अनुभव (कर्मचारियों और इंजीनियरों के स्तर पर प्रत्येक में कम से कम एक वर्ष) या डिप्लोमा धारक के मामले में दस साल का क्षेत्र और पांच साल का शिक्षण अनुभव (कार्यकर्ता स्तर पर तीन साल) और इंजीनियर्स स्तर पर दो वर्ष) कुल 15 वर्ष का अनुभव, या, ट्रेडों के लिए विशिष्ट के मामले में न्यूनतम स्तर -4 योग्य होना चाहिए और पंद्रह वर्ष का क्षेत्र अनुभव और तीन साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए या स्नातक या इंटरमीडिएट के पास कम से कम स्तर -4 प्रमाणपत्र होना चाहिए और 12 . होना चाहिए वर्ष का क्षेत्र अनुभव और दो वर्ष का व्यापार शिक्षण अनुभव |
हेल्थेनरे जनरल ड्यूटी सहायक | न्यूनतम शिक्षा योग्यता :- एनएसक्यूएफ लेवल 4 प्रमाणित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के साथ 6 साल का अनुभव बी.एससी। (नर्सिंग) एक वर्ष के अनुभव के साथ तीन साल के अनुभव के साथ जीएनएम। अनुभव :- बीएससी के लिए न्यूनतम 1 वर्ष का साइट अनुभव। (नर्सिंग) या जीएनएम के लिए न्यूनतम 3 वर्ष का साइट अनुभव या एनएसक्यूएफ स्तर 4 प्रमाणित सामान्य ड्यूटी के लिए न्यूनतम 6 वर्ष का साइट अनुभव। सहायक आईएसएस 05101, संस्करण 1.0 |
परिधान यूपीएस और होम बनाया गया फर्निशिंग सिलाई मशीन प्रचालक | न्यूनतम शिक्षा योग्यता :- उम्मीदवार को प्रासंगिक में छह साल के पर्यवेक्षी अनुभव के साथ 10 वीं पास होना चाहिए व्यापार न्यूनतम 6 महीने की अवधि के प्रासंगिक ट्रेड में सर्टिफिकेट संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 1 साल की अवधि का डिप्लोमा प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रासंगिक व्यापार अनुभव में स्नातक: उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में छह साल के पर्यवेक्षी अनुभव के साथ 10 वीं पास होना चाहिए प्रासंगिक ट्रेड में न्यूनतम छह महीने की अवधि का प्रमाण पत्र और संबंधित ट्रेड में 4 साल का कार्य अनुभव 2 साल के कार्य के साथ संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा प्रासंगिक व्यापार में अनुभव प्रासंगिक व्यापार में आईटीआई प्रासंगिक व्यापार में न्यूनतम 2 साल के कार्य अनुभव के साथ प्रासंगिक व्यापार में स्नातक प्रासंगिक में न्यूनतम 2 साल के कार्य अनुभव के साथ व्यापार, वह अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में संवाद करने में सक्षम होना चाहिए। उसे उपकरण, उपकरण, सामग्री का ज्ञान होना चाहिए। सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता। |
ऑटोमोटिव -टैक्सी ड्राइवर | न्यूनतम शिक्षा योग्यता:- प्रशिक्षक को एएसडीसी (10वीं कक्षा/एएसडीसी प्रमाणित वाणिज्यिक वाहन) द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा ड्राइवर), सीवीडी ड्राइविंग लाइसेंस अनुभव:- 5 साल का ड्राइविंग और एएसडीसी प्रमाणित ट्रेनर वैध ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक |
नियम एवं शर्ते
- उम्मीदवार अपना पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समयानुसार कराना होगा पंजीयन एवंसत्यापन हेतु आवेदक को आवेदन पत्र मूल दस्तावेज उसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा।
- यदि उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड के लिए सक्षम है, तो पृथक-पृथक आवेदन करें।
अंको का निर्धारण निम्नानुसार
- 50 प्रतिशत तकनिकी योग्यता में प्राप्त प्रतिशत का।
- 25 प्रतिशत अंक- साक्षात्कार हेतु।
- 10 प्रतिशत अंक टीचिंग एमीलिटी
- 05 प्रतिशत अक मोबिलाइजेशन सवधित योजना पर
- 05 प्रतिशत अंक पूर्व नियोजन कार्य पर
- 05 प्रतिशत अंक नियोजन संबंधित योजना पर
- 25 प्रतिशत अंक अनुभव का (पद में वर्णित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवश्यक न्यूनतम अनुभव या उससे अधिक अनुभव होने पर ही 25 प्रतिशत अंक दिया जायेगा (न्यूनतम अनुभव पर 05 अंक उससे अधिक प्रत्येक वर्ष हेतु 01 अंक अधिकतम 15 अंक)
नोट
● संबधित क्षेत्र में सेक्टर स्कील काउन्सिल द्वारा प्रदस्त TOT / Domain Certification (Under Validity) को प्राथमिकता दी जायेगी
● अगर अभ्यर्थियों को सामान अंक प्राप्त होते है तो ऐसे अभ्यर्थी जो ट्रेनिंग कार्य के साथ-साथ नियोजन कार्य में भी संलग्न रह चुके है उन्हें पूर्व में नियोजन कार्य में प्राप्त अंक के अनुसार वरीयता दी जायेगी।
- अभ्यर्थियों का चयन प्राप्ताक, कार्यानुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
- संबंधित क्षेत्र में सेक्टर स्कील काउन्सिल द्वारा प्रदस्त TOT / Domain Certification (Under Validity) को वरीयता दी जायेगी।
- चयन मेरिट के आधार पर होगा चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिले के वेब पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी। आवेदन पत्र में दूरभाष क्रमांक / मोबाईल नंबर उल्लेख करें, ताकि संपर्क किया जा सके।
- चयनित अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षक मानदेय राशि रू. 15,000/- (पन्द्रह हजार रुपये मात्र) प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगी प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी, किन्तु आगामी निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी।
- चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर प्रशिक्षण कार्य हेतु इम्पैनल्ड होने की स्वीकृति देना अनिवार्य है। अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा।
- घयनित उम्मीदवार TOT / Domain Certifi cation नहीं होने की स्थिति में एक माह के भीतर सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य रहेगा।
- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होग मूल निवासी एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करें।
- उपरोक्त पदों पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है।
- चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त हितग्राहियों का नोबलाईजेशन, उनका काउंसलिंग एवं प्रशिक्षण उपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी का 03 माह के भीतर प्लेसमेंट कराने का कार्य करना होगा जिस पर मेहमान प्रशिक्षक के मानदेय की समीक्षा एवं सेवावृद्धि निर्भर करेगी।
- अगर किसी बैच में प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाती है, तत्पश्चात संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।
- चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा एवं अवकाश की पात्रता नहीं होगी।
- चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु एक वर्ष के लिए ही आमंत्रित किया जा रहा है। निर्धारित सेक्टर में कोर्स के प्रशिक्षण कार्य निरंतर चलने व कार्य कुशलता के आधार पर कार्य अवधि बढाई जावेगी।
- चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए एम्पैनल करके रखा जायेगा, प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 15 दिवस पूर्व बुलाया जायेगा।
- यदि आवेदक किसी अन्य संस्थान में कार्य कर रहा हो तो संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें।
- चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा, भर्ती प्रक्रिया में होने वाले किसी भी बाद-विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, बिलासपुर को होगा।
Application PDF

Pingback: Data Entry Operator Vacancy Raipur : पंचायत विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की सीधी भर्ती » ROJGARViBHAG.CoM