CG Manrega Bharti 2022 || महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना जिला – गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ~ रोजगार नियोजन
कार्यालय जिला पंचायत (DRDA) जिला – गौरेला-पेण्ड्रा – मरवाही (छ.ग.) (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना) जिला- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़
<महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नवीन जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही अंतर्गत स्वीकृत पदों तथा अपर सचिव छ.ग. शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर,
<पत्र क्रमांक 3853 / नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 20.06.2022 द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत स्वीकृत पदों को निरंतर रखने उपरान्त रिक्त पदों पर चयन हेतु


आवेदन करने की तिथि :-
- 06/9/2022 सायं 05:30 बजे तक
पदों का विवरण :-
- समन्वयक शिकायत निवारण
- समन्वयक तकनीकी
- कम्प्यूटर प्रोग्रामर
- डाटा एण्ट्री ऑपरेटर
- सहायक ग्रेड-2
- सहायक ग्रेड-3
- भृत्य
पदों की संख्या –
- 10
आयु सीमा :-
- 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष
वेतनमान :-
- 11360- 40840 /-
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि
चयन प्रक्रिया :-
- Walk and interview
- Merit list
नियम एवं शर्ते :
- <आवेदन पत्र बंद लिफाफे में परियोजना निदेशक, जिला पंचायत (DRDA) के कार्यालय में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) डाक से दिनांक 6/9/2022 तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित समय सीमा पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा तथा व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- <परिस्थितिवश एवं आवश्यकतानुसार विज्ञापित पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि अथवा विज्ञप्ति आंशिक / पूर्णत: निरस्त की जा सकती हैं जिसके लिए किसी प्रकार का दावा / वाद मान्य नहीं किया जायेगा तथा यह अधिकार कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक, मनरेगा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पास सुरक्षित रहेगा।
- <दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष हैं महिला एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी।
- <आरक्षित पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को जाति की पुष्टि हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है स्थायी जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति न होने के स्थिति में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा। अभ्यार्थी को छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
- <तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी (पद क्रमांक 04 05 06 एवं 07) के पदों हेतु छ.ग. राज्य के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा ।
- < महिला एवं भूतपूर्व सैनिक अभ्यार्थी प्राप्त नहीं होने पर उसी प्रवर्ग के अभ्यर्थी से पद भरे जा सकेंगे। शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत् अभ्यार्थियों को अपना आवेदन पत्र में नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य हैं अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी विज्ञापन तिथि पश्चात् के तिथि का होना अनिवार्य है ।
- <संविदा नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन एफ-9-1/2012/1-3 रायपुर दिनांक 17 जनवरी 2013 द्वारा जारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अधीन होगी।
- <आयुक्त, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना प्रकोष्ठ, विकास आयुक्त कार्यालय रायपुर एवं शासन द्वारा समय समय पर चयन के संबंध में दिशा निर्देश एंव मापदण्डों का पालन किया जायेगा।
- < संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा नियुक्ति शासकीय सेवक के रूप में जितनी अवधि तक सेवा दी गई हैं उस अवधि के लिए किसी भी प्रकार के पेंशन, उपादान या मृत्युलाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
- संविदा पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी एवं बिना कारण बताये भी समाप्त की जा सकती है।
- <अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन पत्रों पर कोई सूचना नहीं दी जावेगी एवं आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा।
- <लिफाफे के ऊपर पदनाम एवं आरक्षण का प्रवर्ग जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
- <एक से अधिक पद पर आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र पृथक-पृथक बंद लिफाफे में रखकर प्रेषित किया जाना अनिवार्य होगा।
- <आवेदन पत्र के साथ 5/- रूपये की टिकिट लगा हुआ एक लिफाफा जिसमें आवेदक के पत्र व्यवहार का पूर्ण पता स्पष्ट अक्षरों में लिखा हो, संलग्न करना अनिवार्य है।
- आवेदन जिला पंचायत (DRDA) जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही जमा किया जायें।
- <आवेदन में आवेदक का फोटो एवं समस्त प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्वयं के द्वारा सत्यापित होना आवश्यक है। सी.जी.पी.ए./ओ.जी.पी.ए. स्कोर अंकित करने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय का गणना पत्रक अंकसूची के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करें, अन्यथा प्राप्तांकों की गणना न करते हुए आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा ।
- जन्मतिथि की प्रमाणिकता हेतु हाई स्कूल उत्तीर्ण करने की अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
- <यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो उच्चतर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या सीमित करने का अधिकार चयन समिति / अधोहस्ताक्षरकर्ता को होगा।
- पूर्व में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अथवा अन्य शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में
- <अनियमितता / कदाचरण / सेवा समाप्ति / बर्खास्त अथवा अन्य आरोप में हटाये गये तथा ब्लेक लिस्टेड किया हुआ व्यक्ति / अभ्यर्थी चयन के लिए पात्र नहीं होगें।
- <प्राप्त आवेदन पत्रों में चयन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
- <आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत विज्ञापन परियोजना निदेशक कार्यालय जिला पंचायत (DRDA) कार्यालय में कार्यालयीन समय एवं दिवस पर देखी जा सकती है। इसे जिले के वेबसाइट https://gaurela-pendramarwahi.cg.gov.in में भी अवलोकन किया जा सकता है।
- अभ्यर्थी को कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है, अनुपस्थिति की स्थिति में अयोग्य /
- <अपात्र घोषित कर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जावेगा, इसके संबंध में किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा ।
- <पद क्रमांक 1 2 3 एवं 5 में कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम 05 अंक एवं पद क्रमांक 4 में न्यूनतम 15 अंक, तथा पद क्रमांक 6 में न्यूनतम 16 अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। निर्धारित न्यूनतम अंकों से उत्तीर्ण नहीं होने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर उम्मीदवारी निरस्त कर दी जावेगी
Read Also This
- Jashpur Court Recruitment : जशपुर न्यायालय में 5वीं, 8वीं, 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी भर्ती
- Raipur Bharti 2023 : सेल्स एक्सीक्यूटीव टेलीकॉलर, ए.आर. डी. एम. सिनियर, एक्सीक्यूटीव के पदों पर भर्ती
- CSIR Recruitment : केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय विभाग में निकली सरकारी नौकरी भर्ती
- HCL Recruitment 2023 : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड 54 पदों पर निकली सीधी भर्ती वेतन 45 हजार
- Field Officer Peon Recruitment : फील्ड ऑफिसर और भृत्य के पदों पर निकली सीधी भर्ती
- CG Forest Recruitment 2023 : जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कोरबा में प्रबंधक के पदों पर निकली सीधी भर्ती
- Peon Driver Vacancy 2023 : शासकीय विभाग में भृत्य (Peon) और वाहन चालक के पदों पर भर्ती
- PRPE22 ONLINE FORM
- Gram Panchayat Bharti 2023 : ग्राम पंचायत विभाग में 3000 हजार से अधिक पदों सरकारी नौकरी भर्ती
- GOVT LIC VACANCY 2023 : भारतीय जीवन बिमा 300 पदों पर निकली सरकारी नौकरी भर्ती