CG HEALTH DEPARTMENT VECENCY | छत्तीसगढ़ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भर्ती

cg health department bharti मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर

जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ0टी.) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानगुर में 10 बिस्तर लेका लेकी आया वार्ड की स्थापना जिला खनिज न्यास संस्थान डी.एम.एफ.टी. मद से किया जाना प्रस्तावित है

इस सरकारी नौकरी अधिसूचना अर्थात्से cg health department vacancy 2022 notification जुड़ी समस्त जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि विवरण आप पेज में नीचे प्राप्त कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Cg And All India Jobs से जुड़ी सभी जानकारियों देख सकते है समस्त पाठकों से विनम्र निवेदन है कि www.RojgarVibhag.com पर प्रतिदिन निकलने वाली रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: All India Jobs की नवीनतम जानकारी के लिए का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही cg health.nic.in 2022 पर प्रतिदिन विजिट करें।

आवेदन करने की तिथि :-

  • 25 / 08 / 2022 समय प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होकर सम्मिलित हो सकते है

स्थल :-

  • शहीद गुण्डाधुर सभागार, महारानी अस्पताल जगदलपुर

पदों का विवरण :-

  • Staff Nurse – 03
  • Feeding Demostrat – 01

पदों की संख्या :-

  • 04 पद (cg health staff nurse vacancy 2022)

आयु सीमा :-

  • 01.01.2022 की स्थिति में 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक न हो।

सैक्षणिक योग्यता :-

  • BSC Nursing OR GNM Course Passed & Live: Registration in Chattisgarh Nursing Registration Council.
  • BSC (Home science)

वेतनमान :-

  • 12,000.00 / 16,000.00 Per Month

महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

चयन प्रक्रिया :-

  • Walk in interview
  • Qualification 70% Experience – 10 Marks Exam – 20 Marks

महत्वपूर्ण लिंक :-

  • OFFICIAL WEBSITE
  • ONLINE APPLY

JOIN IN WHATSAPP GROUP :- CLICK HERE

JOIN IN TELEGRAM GROUP :- CLICK HERE

नियम एवं शर्ते :-

  1. उपरोक्तानुसार रिक्त पदो पर भर्ती (छततसगढ़ सवसथय वभग भरत) हेतु वॉक इन इंटरव्यु दिनांक 21/08/2022 को प्रातः बजे से स्थान शहीद गुंडाधुर महारानी अस्पताल जगदलपुर जिला बस्तर में आयोजित किया गया है।
  2. इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि एवं समय पर वांछित समस्त (सवसथय वभग भरत cg health ) दस्तावेजो की मूलप्रति एवं आवेदन के साथ उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
  3. भर्ती अस्थाई 6 माह के लिए बस्तर जिले के प्रचलित रोस्टर अनुसार नियुक्ति की जावेगी ।
  4. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई एवं अस्थानांतरित होंगे।
  5. उक्त पदो पर सर्वप्रथम बस्तर जिले के निवासी को प्राथमिकता प्रदान की जावेगी, जिसके पश्चात बस्तर संभाग एवं अंत मे छ.ग. राज्य के अन्य जिले के उम्मीदवारो को प्राथमिकता दी जावेगी।
  6. चयनित उम्मीदवार department vacancy छततसगढ सवसथय वभग दौरान निजी संस्था में कार्य नही कर सकते। यदि कोई उम्मीदवार चयन उपरांत निजी संस्था मे कार्य करते पाये जाते हैजो उनकी सेवा तत्काल समाप्त कर दी जावेगी
  • अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थान (केन्द्र एवं छ.ग. शासन का उपक्रम) का ही मान्य होगा पद से संबंधित कार्य अनुभव पर प्रतिवर्ष 2 अंक व अधिकतम 10 अंक प्रदान किया जायेगां वर्ष पूर्ण होने पर ही 1 वर्ष की गणना की जायेगी (आवेदक को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियोक्ता द्वारा जारी आदेश पत्र नही होने की स्थिति में अनुभव के अंक प्रदान नही किये जायेंगे)
  • भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार के विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भर्ती हेतु गठित चयन समिति जिला बस्तर का होगा।
  • आवेदक द्वारा नियुक्ति हेतु किसी भी प्रकार की सिफारीश या राजनितिक दबाव आदि अनैतिक हथकंडे दबाव बनाने पर आवेदक के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही कर आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जावेगा।
  • शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालय में कार्यरत अभ्यर्थी को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • पात्र / अपात्र मेरिट सूची एवं चयन प्रक्रिया के पश्चात परिणाम पत्र स्थानीय कार्यालय के सूचना पटल या www.bastar.gov.in मे चस्पा किया जावेगा । आवेदक स्वयं यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके पश्चात कार्यालय द्वारा आवेदक को किसी भी प्रकार की सूचना नही मिलने का दावा अमान्य होगा।

Comments

4 responses to “CG HEALTH DEPARTMENT VECENCY | छत्तीसगढ़ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भर्ती”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *