Cg Teacher Recruitment 2022 | सूरजपुर जिले में सहायक शिक्षक कि पदों में भर्ती

Cg Teacher Recruitment 2022 | सूरजपुर जिले में सहायक शिक्षक कि पदों में भर्ती

सहायक शिक्षक सरकारी नौकरी अधिसूचना अर्थात् Govt Jobs News से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि विवरण आप पेज में नीचे प्राप्त कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Cg And All India Jobs से जुड़ी सभी जानकारियों देख सकते है समस्त पाठकों से विनम्र निवेदन है कि www.RojgarVibhag.com पर प्रतिदिन निकलने वाली रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: All India Jobs की नवीनतम जानकारी के लिए का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही www.RojgarVibhag.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

Cg Teacher Recruitment 2022

पद :- सूरजपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु नियुक्ति सहायक शिक्षक

E-Mail ID[email protected] क्रमांक/1595/स्था./आदि.वि./वि.पि.ज./2022-23
सूरजपुर दिनांक 08/09/2022 सूरजपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु नियुक्ति विज्ञप्ति

कुल पद:- 37

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 3 :-

उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष उत्तीर्ण


नियम एवं सामान्य शते:

1. विज्ञापित पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति मे कलेक्टर, जिला सूरजपुर (छ.ग.) का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।

2. सभी पदों में भर्ती हेतु केवल सूरजपुर जिले के निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे । आवेदन के साथ निवास प्रमाण पत्र एवं स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

3. अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01-07-2022 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु सीमा में छुट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा।

4. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताः अभ्यर्थी को उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सहायक शिक्षक की नियुक्ति दिनांक से 5 वर्ष के भीतर, नियुक्ति हेतु व्यावसायिक अहर्ता जैसे डी.एड. अथवा बी.एड. जैसे भी आवश्यक हो, अभिप्राप्त करनी होगी।

5. परिवीक्षा अवधिः चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।

वेतन :- 25300-80500

परिवीक्षा अवधि मे प्रथम वर्ष मे वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष मे वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष मे वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत स्टायपेंड देय होगा। किन्तु इस अवधि मे स्टायपेंड के साथ अन्य भत्ते अन्य कार्यरत कर्मियों की तरह प्राप्त होंगे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 19-09-2022 (सोमवार) संध्या 5:30 बजे तक आवेदन हेतु कार्यालय का पताः कार्यालय सहायक आयुक्त, कक्ष क्रं. G-3 संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर (कलेक्टर महोदया द्वारा अनुमोदित)


प्रतिलिपी :

  1. आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, डी.ब्लाक इन्द्रावती भवन नया, रायपुर – छ0ग0 को सादर सूचनार्थ।
  2. संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, तृतीय ब्लाक इन्द्रावती भवन नया, रायपुर छ0ग0 को
    सादर सूचनार्थ।।
  3. आयुक्त सरगुजा संभाग, अंबिकापुर जिला सरगुजा को सादर सूचनार्थ।
  4. संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग, अंबिकापुर जिला सरगुजा को सादर सूचनार्थ।
  5. सहायक संचालक, जनसम्पर्क विभाग जिला सूरजपुर को प्रेषित कर लेख है कि कृपया स्थानीय
    दैनिक समाचार पत्रों मे 3 दिवस प्रकाशन करवाने का कष्ट करें ।
  6. सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जिला सूरजपुर को विशेष पिछड़ी जनजाति
    ग्रामों मे आवश्यक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रेषित ।
  7. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर जिला सूरजपुर (छ0ग0

नोट:-

छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के कम्प्यूटर क्रमांक 2022-01-00160 दिनांक 20-05-2022 द्वारा सहमति एवं सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्र. एफ 13-19/2012/आ.प्र./1-3 नवा रायपुर दिनांक 27-06 2022 द्वारा “विशेष पिछड़ी जनजाति’ के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती करने की स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप तथा सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्र. एफ 13-19/2012/आ.प्र./1-3 नया रायपुर दिनांक 20-02-2014 में निहित निर्देशों के अधीन जिला सूरजपुर के विभिन्न विभागों से प्राप्त रिक्तियों के विरुद्ध पदों में भर्ती हेतु केवल सूरजपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों के अभ्यर्थियों से निम्नानुसार पद पर कार्यालय सहायक आयुक्त, कक्ष क्रं. G-3 संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर में दिनांक 19-09-2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं:

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आद

OFFICIAL LINK:- https://surguja.gov.in

join in WhatsApp group :- click here

join in telegram group :- click here